केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय यात्रा पश्चिम बंगाल में खत्म करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए.
West Bengal: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah leaves for Delhi from Durgapur.He was on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/hd5O6SI39Z— ANI (@ANI) December 20, 2020
सीएम योगी ने आज गोरखपुर में एक रैन बसेरे का निरीक्षण किया.
Chief Minister Yogi Adityanath inspected a night shelter in Gorakhpur today. pic.twitter.com/tAMyvPoc8z— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2020
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) थी, है और रहेगी. MSP समाप्त करने की कोशिश अगर किसी ने की तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा. MSP समाप्त नहीं होगी, हमारी मंशा है कि MSP से ऊपर कैसे जाएं, उसके लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं.
MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) थी, है और रहेगी। MSP समाप्त करने की कोशिश अगर किसी ने की तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा। MSP समाप्त नहीं होगी, हमारी मंशा है कि MSP से ऊपर कैसे जाएं, उसके लिए रास्ते बनाए जा रहे हैं: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर, नारनौल में pic.twitter.com/y7HuDvtLmf— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रायसेन में वेलस्पन कॉर्प की नवनिर्मित इकाई का शुभारंभ किया.
मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में वेलस्पन कॉर्प की नवनिर्मित इकाई का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा, "आज एक सपना साकार हुआ है, संकल्प पूरा हुआ है। दिमाग में एक जुनून और जज़्बा है कि मध्य प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य और दुनिया के प्रमुख राज्यों में से एक बनाना है।" pic.twitter.com/en3NO7ujME— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 319 नए केस पाए गए. राहत की बात है कि 306 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Himachal Pradesh reports 319 new #COVID19 cases, 306 recoveries.
Total cases: 52,329
Total recoveries/discharges: 46,221
Death toll: 864
Active cases: 5,196 pic.twitter.com/YU9azKzdyb— ANI (@ANI) December 20, 2020
उत्तर प्रदेश के नोएडा में मध्य प्रदेश पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सहित पांच लोग कथित हफ्ता वसूली के आरोप में गिरफ्तार किये गए हैं.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों की तरफ एस अमृतसर में कैंडल मार्च निकाला गया.
Punjab: Members of Kisan Mazdoor Sangharsh Committee organised a candlelight march in Amritsar, to pay tribute to those who lost their lives during ongoing farmers' agitation in Delhi. pic.twitter.com/dQ82KaP5of— ANI (@ANI) December 20, 2020
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नॉर्थ 24 परगना में एक तेल एवं गैस उत्पादन फील्ड का उद्घाटन किया.
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नॉर्थ 24 परगना में एक तेल एवं गैस उत्पादन फील्ड का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/LLVYltYmZY— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
कोरोना के गुजरात में आज 1010 नए मामले पाए गए. वहीं 7 मरीजों कीमौत हुई हैं. जिसके बाद रजी में जहां मरने वालों की संख्या जहां बढ़कर 4234 हो गई हैं. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 2,35,299 दर्ज की गई है.
Gujarat's COVID-19 tally rises to 2,35,299 with 1,010 new cases; death toll goes up by seven to 4,234: Health department— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज गुंडावली (अंधेरी) कांदिवली और दहिसर में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray today inspected ongoing metro construction work at Gundawali (Andheri) Kandivali and Dahisar. pic.twitter.com/1RycSgXCuY— ANI (@ANI) December 20, 2020
पुडुचेरी, 20 दिसंबर : पुडुचेरी (Puducherry) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 45 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अबतक केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 37,715 हो गई है. सरकार के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में एक 73 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हुई है, हालांकि वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे की गंभीर बीमारी सहित कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ग्रस्त था.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार(S. Mohan Kumar ने बताया कि इस मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 624 हो गई है. उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. कुमार ने बताया कि शनिवार को दर्ज 45 नए मामलों में 20 पुडुचेरी के, सात मामले कराइकल के और 18 माहे के हैं. उन्होंने बताया कि यनम में आज संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: तमिलनाडु, केरल, पुदुचेरी में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान- IMD
निदेशक के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मृत्युदर 1.65 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.45 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 339 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 36,752 मरीज बीमारी को मात दे चुके हैं.