देश की खबरें | हरियाणा में 44 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सुमिता मिश्रा बनायी गयीं नयी गृह सचिव

चंडीगढ़, दो दिसंबर हरियाणा में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य सरकर ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 44 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया है।

एक दिसंबर को जारी किये गये सरकारी आदेश के अनुसार 1990 बैच की आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा अब प्रदेश की नयी गृह सचिव होंगी।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की अवर मुख्य सचिव (एसीएस) सुमिता मिश्रा गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन विभागों की अवर मुख्य सचिव बनायी गयी हैं। उन्होंने अनुराग रस्तोगी की जगह ली है।

रस्तोगी वित्त एवं नियोजन विभागों के अवर मुख्य सचिव बने रहेंगे। उनके पास राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं समेकन विभाग के वित्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अवर मुख्य सचिव 1991 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग का एसीएस बनाया गया है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी नवदीप विर्क की जगह ली है।

खेमका भाजपा की पहली सरकार में परिवहन आयुक्त एवं सचिव थे। तब भाजपा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह अपने कार्यालय में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं और नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल किया, जिसके लिए रविवार को आदेश जारी किया गया।

सैनी सरकार के 17 अक्टूबर को शपथ लेने के बाद से ही यह फेरबदल तय माना जा रहा था।

आदेश के अनुसार, आईएएस अपूर्व के सिंह को नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा विभाग का अवर मुख्य सचिव बनाया गया है तथा वह ऊर्जा विभाग के अवर मुख्य सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों का भी प्रभार दिया गया है।

आनंद मोहन शरण को उनके पास मौजूद विभागों के अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का भी प्रभार दिया गया है।

विनीत गर्ग उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष बनाये गये हैं।

नयी दिल्ली में हरियाणा भवन के स्थानीय आयुक्त डी सुरेश अब उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव होंगे।

इस तरह कई और नियुक्तियां एवं पदस्थापन किये गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)