देश की खबरें | महामारी के बीच केरल में 432 चिकित्सा कर्मियों को अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए सेवा से हटाया गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 17 अक्टूबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कई साल से अनधिकृत छुट्टी पर चल रहे 385 डॉक्टरों समेत 432 चिकित्सा कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अनेक अवसरों के बावजूद इन कर्मचारियों ने सेवा पर लौटने की कोई इच्छा नहीं दिखाई जिसके बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का फैसला किया गया।

यह भी पढ़े | PM Modi Reviews Coronavirus Vaccine Delivery Plan: पीएम मोदी का निर्देश, जनता तक तेजी से कोरोना के टीके पहुंचाने की बनाएं व्यवस्था.

स्वास्थ्य विभाग को ऐसे कर्मचारियों का पता लगाने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गये हैं जो सालों से काम पर नहीं आए।

कोविड-19 महामारी के कारण इस समय डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा की सर्वाधिक जरूरत है।

यह भी पढ़े | नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर पहुंच बहुचारा माता मंदिर में किया पूजा: 17 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इस कारण से सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

इससे पहले सेवा पर नहीं आ रहे 36 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त किया गया था।

डॉक्टरों के अलावा सेवा से 20 नर्सों और पांच स्वास्थ्य निरीक्षकों को भी हटाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)