लेह, 30 सितंबर लद्दाख में 43 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 4,195 पहुंच गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बीमारी से 43 और मरीज ठीक भी हुए हैं।
यह भी पढ़े | ITR Filing: करदाताओं को बड़ी राहत, 30 सितंबर तक बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन.
उन्होंने बताया कि लद्दाख में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नही हुयी ।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 1,030 हैं, जिनमें से 637 लेह जिले में और 393 करगिल जिले में हैं।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 39 लेह के और चार करगिल के हैं।
प्रदेश में 3,107 मरीज ठीक हो चुके हैं जो पुष्ट मामलों का 74 फीसदी है।
लद्दाख में कोरोना वायरस की वजह से 58 लोगों की जान जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)