ईटानगर, 26 मई: अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,002 हो गए, वहीं संक्रमण से दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 104 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य सतर्कता अधिकारी डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि संक्रमण से मौत के मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और अपर सुबनसिरी जिले से हैं. संक्रमण के सर्वाधिक 103 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से, तवांग से 49 और लोअर सुबनसिरी से 42 मामले सामने आए हैं.
संक्रमण से 230 और लोग ठीक हुए हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या राज्य में 21,575 हो गई है। राज्य में 3,323 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक 3.36 लाख लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लग चुका है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश : उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में असम राइफल्स का जवान शहीद
संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 31 मई तक नौ जिलों में पूर्णतया लॉकडाउन लगाया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)