Budget 2024: 40,000 डिब्बों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप बदला जाएगा- निर्मला सीतारमण
Union Budget 2024 Nirmala Sitharaman

नयी दिल्ली, 1 फरवरी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि 40,000 सामान्य रेल डिब्बों को “वंदे भारत” मानकों के अनुरूप बदला जाएगा और तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने लोकसभा में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे जिसके परिणामस्वरूप, अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और यात्री सुरक्षा एवं यात्रा की रफ्तार बढ़ेगी.

उन्होंने कहा कि समर्पित मालभाड़ा गलियारों के साथ-साथ तीन आर्थिक गलियारा कार्यक्रमों से जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) की विकास दर बढ़ेगी तथा रसद व्यवस्था संबंधी लागत में भी कमी आएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे जिनमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट गलियारा, पत्तन संपर्क गलियारा और अधिक यातायात वाले गलियारे शामिल हैं. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : छत्रपति संभाजीनगर में एलपीजी टैंकर के फ्लाईओवर से टकराने के बाद गैस रिसाव

उन्होंने कहा, ‘‘ बहुविध मॉडल वाले संपर्क (कनेक्टिविटी) को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति के तहत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है. इनसे रसद व्यवस्था संबंधी कार्यकुशलता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी.’’ वित्त मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा, आराम और सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40, 000 सामान्य रेल डिब्बों को “वंदे भारत” मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा.