केरल में मेडिकल कॉलेज के 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए, सभी ने दोनों टीको की खुराक ली थी
केरल के त्रिशूर स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल के कम से कम 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिन्हें कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी. यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को दी.
त्रिशूर (केरल), 20 जुलाई : केरल के त्रिशूर स्थित सरकारी मेडिकल अस्पताल के कम से कम 39 छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिन्हें कोविड-19 (COVID-19) रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी थी. यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को दी. कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बंद मेडिकल कॉलेज को एक जून को फिर से खोल दिया गया था और छात्रों का पहला बैच पांच जून को परिसर में वापस आया था.
अधिकारियों ने कहा कि 175 छात्रों का दूसरा बैच छह जून को आया था, जिनमें से उसी दिन कोविड-19 के पहले मामले की पुष्टि हुई थी. जब मामले बढ़ने लगे, तो अधिकारियों ने 17 जुलाई को उस बैच के सभी छात्रों की कोविड-19 जांच करायी. उनमें से 20 के वायरस से संक्रमित पाये जाने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई. यह भी पढ़ें : CBSE Class 10 Results 2021: सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट जल्द होंगे घोषित, cbseresults.nic.in. पर ऐसे करें चेक
उन्होंने कहा कि छात्रों के तीन बैच परिसर में रह रहे हैं क्योंकि उनकी परीक्षा चल रही है और इन बैचों के उन्नीस छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘छह जून से अब तक कुल 39 मेडिकल छात्र कोविड-19 संक्रमित पाये गए हैं. उन सभी ने टीके की दो खुराक ली थी.’’