हैदराबाद, 16 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में इजाफा जारी है और 3,840 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,885 हो गयी है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया।
राज्य सरकार द्वारा दी गयी 15 अप्रैल रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, संक्रमण से नौ और लोगों की मौत होने के बाद, इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,797 हो गयी है।
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 505 मामले आये हैं। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरि में 407 मामले और निजामाबाद में 303 मामले आये हैं।
राज्य में वर्तमान में 30,494 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1198 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,09,594 हो गयी है।
राज्य में बृहस्पतिवार को 1.21 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और अब तक कुल 1.14 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर 3.08 लाख से अधिक की जांच हुई है।
राज्य में मृत्यु दर 0.52 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 90.55 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमश: 1.2 प्रतिशत और 87.8 प्रतिशत है।
एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 15 अप्रैल को 22.90 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली जबकि 3.36 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी खुराक ली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)