भुवनेश्वर, एक दिसम्बर ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 के 378 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को 3,19,103 हो गए। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,744 हो गई।
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 219 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए। वहीं अन्य 159 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क के आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़े | बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द करेंगे मंत्रिमंडल विस्तार, एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं हने पर सियासत गर्म.
अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 38 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 37 और मयूरभंज में 34 मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि पुरी में वायरस से तीन लोगों की मौत हुई। वहीं खुर्दा और जगतसिंहपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
ओडिशा में अभी 5,241 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,12,065 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.37 प्रतिशत है। यहां अभी तक कुल 59.4 लाख नमूनों का कोविड-19 का परीक्षण किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)