मुंबई, 16 फरवरी महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,663 नये मामले सामने आये तथा 39 और मरीजों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि घबराने वाली कोई बात नहीं है, लेकिन सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं किया, तो एक और लॉकडाउन लग सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,71,306 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 51,591 हो गई है।
पिछले बुधवार से, महाराष्ट्र में दैनिक आधार पर 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को, राज्य में 4,092 नये मामले सामने आये थे जो कि एक महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं।
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसे जिलों की संख्या में वृद्धि हुई है जहां कोविड-19 रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक फरवरी से यात्रा प्रतिबंधों में छूट दी गई है, जो संख्या में वृद्धि के कारणों में से एक हो सकती है।
मंगलवार को 2,700 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, इससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 19,81,408 हो गई। राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 95.66 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)