देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,660 नये मामले सामने आये, 23 लोगों की मौत

हैदराबाद, 20 मई तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3660 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5.44 लाख के पार हो गयी । इस दौरान राज्य में इस घातक बीमारी से 23 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 3,060 पर पहुंच गया है । सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 45,757 मामले उपचाराधीन हैं ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या अब तक 5,44,263 हो गयी है जबकि पिछले 24 घंटे में राज्य में 4826 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,95,446 पर पहुंच गयी है ।

इसके अनुसार प्रदेश में अब तक 1.43 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत तथा संक्रमण मुक्त होने की दर 91.03 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से कम है ।

इस बीच राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियिम के तहत ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) एक सूचनीय बीमारी घोषित कर दिया है जो प्रारंभिक रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जो कोविड से ठीक हो जाते हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)