देश की खबरें | ओडिशा के गहिरमाथा में मछली पकड़ने पर 36 मछुआरे गिरफ्तार, पांच नौकाएं जब्त
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

केंद्रपाड़ा, 12 दिसंबर ओडिशा में केंद्रपाड़ा जिले मे गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में कछुओं की बहुलता वाले क्षेत्र में गैरकरनूनी तरीके से मछली पकड़ने पर 36 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने वाली पांच नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया क्योंकि इस क्षेत्र में मछली पकड़ना प्रतिबंधित हैं।

यह भी पढ़े | केरल के Pothys Mall में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, भारी डिस्काउंट मिलने पर लोगों की उमड़ी भीड़- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बंद कराया मॉल.

गिरफ्तार किए गए लोग बालासोर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों के पेशेवर मछुआरे हैं।

वन अधिकारियों ने कहा कि मछुआरों ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, उड़ीसा समुद्री मत्स्य पालन विनियमन अधिनियम और अन्य नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए निषिद्ध क्षेत्रों में अतिक्रमण किया था।

यह भी पढ़े | Telangana: हैदराबाद की केमिल फैक्ट्री में भीषण आग, आठ लोग झुलसे.

उन्होंने कहा कि ऑलिव रिडले कछुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, उनके क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर प्रवेश करने की घटनाओं में अब तक 76 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है।

एक नवंबर से अब तक 12 नौकाओं को भी जब्त किया गया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)