केरल के Pothys Mall में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, भारी डिस्काउंट मिलने पर लोगों की उमड़ी भीड़- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बंद कराया मॉल
केरल का पोथिस मॉल (Photo Credits Twitter)

तिरुवनंतपुरम: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह केरल भी परेशान हैं. हालांकि राहत की बात है कि पहले की अपेक्षा कोरोना के मामले में काफी कमी आई हैं. लेकिन राज्य सरकार अभी भी लोगों से अनुरोध कर रही हैं कि लोग जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती हैं. तब तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कोरोना को लेकर जरूरी ऐतियात बरतने की जरूरत हैं. लेकिन केरल के पोथिस मॉल (Pothys Mal) में शनिवार को देखा गया कि आवश्यक वस्तुओं के सामानों में भारी छूट मिलने की खबर के बाद सामान खरीदने को लेकर मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आनन-फानन में मॉल पहुंची. जिसके बाद मॉल को बंद करा कर लोगों को वहां से हटाया. लेकिन पुलिस आने तक सामान खरीदने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर उल्लंघन हुआ. मॉल में लोगों की सामान खरीदने को लेकर भीड़ उमड़ी हैं. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि लोगो कोरोना महामारी की चिंता ना करते हुए सामान खरीदने को लेकर टूट पड़े हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus Cases Update: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 31,522 नए मामले दर्ज, कुल आकड़ा 97 लाख के पार; 1.41 लाख से अधिक की हुई मौत

देखें वीडियो:

पुलिस ने मॉल को कराया बंद:

वहीं  कोरोना के मामलों को लेकर ही राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि  राज्य में 59,380 सक्रिय मामले थे, जबकि 4,748 लोग ठीक हो गए और कुल मामलों की संख्या 5,96,593 हो गई है.