ठाणे, 22 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 349 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,39,280 हो गयी।
एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गयी। अब तक 5884 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में 4347 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 2,29,049 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 95.72 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.46 प्रतिशत है। जिले में कल्याण से संक्रमण के कुल 56,525 मामले आए हैं। ठाणे से 54,416, नवी मुंबई से 50,291 और मीरा भायंदर से 25,098 मामले आए हैं।
इसके अलावा ठाणे शहर में संक्रमण से 1289 लोगों की मौत हुई है। कल्याण में 1090, नवी मुंबई में 1033 और मीरा भायंदर में 778 लोगों की मौत हुई है।
पड़ोस के पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 43,926 मामले आए हैं और 1179 मरीजों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)