पटना, 16 अप्रैल बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 34 और मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या शनिवार तक बढ़कर 1,722 हो गई है।
वहीं, इस अवधि में 7,870 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,15,427 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 34 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना के 12, भागलपुर के चार, दरभंगा के तीन, भोजपुर- मुंगेर- मुजफ्फरपुर- नालंदा- सिवान एवं सुपौल के दो-दो, जहानाबाद- खगड़िया-शिवहर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
बिहार में शुक्रवार अपराह्न चार बजे से शनिवार अपराह्न चार बजे तक संक्रमण के 7,870 नए मामले आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 1,898 मरीज राजधानी पटना के हैं।
वहीं, गया में 610, मुजफ्फरपुर में 541, बेगूसराय में 326, भागलपुर में 322, पश्चिम चंपारण में 269, सारण में 256, मुंगेर 255, सहरसा में 247, औरंगाबाद में 215, रोहतास एवं सिवान में 188-188, जहानाबाद में 186, वैशाली में 167, पूर्णिया में 153, पूर्वी चंपारण में 149, गोपालगंज में 147, समस्तीपुर में 143, भोजपुर में 138, मधुबनी में 127, नवादा में 115, मधेपुरा में 110, नालंदा में 109, जमुई एवं शेखपुरा में 103-103, लखीसराय में 102, बक्सर में 100, अरवल में 94, बांका में 74, अररिया में 71, कटिहार में 70, सुपौल में 61 तथा दरभंगा में 60 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि गत 24 घंटे में हुई है।
पिछले साल यहां शुरू हुई कोविड-19 महामारी की चपेट में अबतक 3,15,427 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 2,74,207 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों में गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 1,804 मरीज शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,00,555 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक 2,51,45,835 नमूनों की जांच की गई है।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,497 है जबकि ठीक होने की दर 86.93 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)