चंडीगढ़, 21 अगस्त पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 34 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 991 पहुंच गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को इस महामारी के 1,513 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 39,327 हो गई है।
इसके अनुसार मौत के नये मामलों में से आठ मरीजों की मौत लुधियाना, पटियाला और जालंधर से पांच-पांच, कपूरथला से चार, अमृतसर से तीन, मोगा से दो और बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, मोहाली, मनसा और गुरदासपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से लुधियाना में सबसे अधिक 242 मामले सामने आये। इसके बाद पटियाला में 201, जालंधर में 169, मोहाली में 143, संगरुर में 102, बठिंडा से 90, अमृतसर से 80, कपूरथला से 70 और फिरोजपुर से 69 मामले सामने आये है।
यह भी पढ़े | राजधानी दिल्ली में परीक्षण के आधार पर सोमवार से साप्ताहिक बाजार खोले जाने की अनुमति.
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 से 856 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 23,893 पहुंच गई है।
इसमें बताया गया है कि राज्य में अभी 14,443 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY