देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर अभिनेता और नेता सभी आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले देश के गृह मंत्री अमित शाह का रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया था. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित होकर अब ठीक हो चुके हैं. अब मध्य प्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद मंत्री गोपाल भार्गव ने खुद ट्वीट कर के दी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा नमस्कार साथियों, मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पोसिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-क्वारंटाइन हो जाएं.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में अब तक 6 मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें मोहन यादव, अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रामखेलावन पटेल और छठा नाम गोपाल भार्गव का है. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. गुरुवार की रिपोर्ट पर नजर डालें तो वहां पर बीते 24 घंटो में 1142 की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, अब तक 1171 मरीजों की मौत हुई है, जबकि अस्पताल से स्वस्थ हेाकर घरों केा 37 हजार 540 घरों को जा चुके हैं.
ANI का ट्वीट:-
Madhya Pradesh Minister Gopal Bhargava says, his #COVID19 antigen test report is positive. pic.twitter.com/labpH5vnKZ
— ANI (@ANI) August 21, 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक राज्य में मरीजों की संख्या में बीते 2 घंटों में 1142 की बढ़ोत्तरी के साथ कुल संख्या 49 हजार 493 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 189 मरीज मिले हैं और यहां कुल संख्या 10 हजार 559 हो गई है। भोपाल में 162 मरीज मिले है और कुल संख्या 8848 हो गई है.