महाराष्ट्र में कोविड-19 के 328 नए मामले, संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,648 हुई
जमात

मुंबई, 18 अप्रैल महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई।

संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है ।

दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गयी । राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के बयान के मुताबिक 11 अप्रैल को हुई एक मौत का मामला इसमें नहीं जोड़ा गया है क्योंकि मरीज की जांच के नतीजे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई ।

शनिवार को मुंबई में पांच लोगों की मौत हो गयी। पुणे में चार और औरंगाबाद तथा ठाणे में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई ।

राज्य में संक्रमण के 3,648 मामले में 2,268 मरीज मुंबई के हैं । राज्य में 211 मौत में 126 लोगों की मौत मुंबई में हुई है ।

महाराष्ट्र में अब तक 67,468 लोगों के नमूनों की जांच हुई है ।

अधिकारियों ने बताया कि 82,299 लोग घरों पर पृथक वास में हैं जबकि 6,999 लोग संस्थानिक रूप से अलग-अलग जगह पृथक वास में हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)