भुवनेश्वर, 3 जुलाई : ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,222 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,16,109 हो गयी जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,109 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. खुर्दा जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक नौ मरीजों की मौत हुई. पुरी, सुंदरगढ़ और नयागढ़ में चार-चार मरीजों की मौत हुई. इसके बाद कटक, ढेंकनाल, गंजम, केन्द्रपाड़ा और संबलपुर में संक्रमण के कारण तीन-तीन मरीजों की मौत हुई.
संक्रमण के नये मामलों में 1,838 मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष 1,384 मामले स्थानीय संपर्क के जरिए आए.
कटक जिले में सबसे अधिक 619 नये मामले दर्ज किए गए, इसके बाद खुर्दा में 422 और जगतसिंहपुर में संक्रमण के 212 नये मामले सामने आए. ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,950 हो गयी है. यह भी पढ़ें : Corona vaccine Update: स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,457 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,80,997 हो गयी. अधिकारियों के मुताबिक ओडिशा को पिछले दो दिनों के दौरान कोविशील्ड टीके की 10 लाख खुराक मिली हैं.