देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 322 नए मामले
Corona

ईटानगर, एक जून अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 322 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 27,272 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। मृतक संख्या 115 है।

कैपिटल कॉमप्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 49 मामले आये हैं। वहीं, वेस्ट कामेंग में 37 और चांगलांग में 29 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 3,755 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 23,402 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 350 लोग ठीक हो गए।

जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 85.81 प्रतिशत है।

कैपिटल कॉमप्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 661 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि तवांग में 433 और चांगलांग में 431 मरीज हैं।

कैपिटल कॉमप्लेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली, और बंदरदेवा इलाके आते हैं।

राज्य में अब तक 5.85 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है जिसमें सोमवार को हुई 5552 नमूनों की जांच भी शामिल है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 3,41,830 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार ने सात जून तक एक सप्ताह के लिए सात जिलो में लॉकडाउन बढ़ा दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)