IMA ने जारी की लिस्ट- कोरोना की दूसरी लहर में यूपी के 32 डॉक्टरों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अनुसार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक राज्य के 32 चिकित्सकों की महामारी के कारण मौत हो चुकी है. संक्रमण की पहली लहर में प्रदेश के 54 चिकित्सकों की मौत हो गई थी. UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल तैयार करने के आदेश दिए गए है

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उप्र के कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक राय (Ashok Rai) ने मंगलवार को '' को बताया कि ''रविवार तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश के डॉक्टरों में सीतापुर के आनंद टंडन (Anand Tandon), गोंडा के एपी मिश्रा (AP Mishra), बाराबंकी के राघवेंद्र सिंह (Raghvendra Singh), गोरखपुर के अखिलेश पासवान (Akhilesh Paswan), लखनऊ की अल्पना झा (Alpana Jha), रामपुर के मो अशरफ अली (Asraf Ali), सहारनपुर की स्वाति सिंह (Swati Singh) और संजीव शाक्य (Sanjeev Shakya), ललितपुर के वीपी इटालिया (VP Italia), अमेठी की लक्ष्मी साहू (Laxmi Sahu), लखनऊ के सेवानिवृत्त चिकित्सक के पी दुबे (KP Dubey), बहराइच के अनीश पाल (Anish Pal), फिरोजाबाद के प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar), संतकबीर नगर के वीके सिंह (VK Singh), लखनऊ के राम कृष्णा (Ram Krishna) और सेवानिवृत्त चिकित्सक राकेश शमशेरी (Rakesh Shamsheri), जालौन के एम आई सिद्दीकी (MISiddiqui) शामिल हैं.''