नयी दिल्ली, 17 जून उत्तर रेलवे ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में विभिन्न स्टेशनों पर लगाए गए 503 पृथक-वास रेल कोचों में से 317 डिब्बे आज रात तक कोरोना वायरस रोगियों के लिए तैयार हो जाएंगे और बाकी कोच बृहस्पतिवार तक तैयार होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने दिल्ली के नौ स्टेशनों पर 503 कोच कोरोना वायरस संक्रमितों के पृथक-वास के लिए लगाए हैं। कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों के तहत यह घोषणा की थी।
यह भी पढ़े | India-China Face-Off in Ladakh: भारत में घुसपैठ कर चीन बना रहा था निगरानी चौकी, जो बना हिंसक झड़प का कारण.
उत्तर और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बुधवार शाम को कहा कि सारे कोच बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के रोगियों को रखने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। इनमें से 317 में आज रात से ही रोगियों को रखा जा सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि बोगियों के अंदर विभिन्न तरीके अपनाकर तापमान कम रखा जाए।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने चीन को दिया कड़ा संदेश- भारत की एक एक इंच जमीन की होगी रक्षा, उकसाया तो देंगे माकूल जवाब.
उन्होंने कहा, ‘‘पृथक-वास कोचों में तापमान एक मुद्दा है। लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञों की राय में तापमान से रोगियों को नुकसान नहीं होगा। हमने अनेक तरीकों से डिब्बों को ठंडा करने के इंतजाम किए हैं।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘सभी कोच में पंखे हैं, हमारे पास एक पेंट है जो तापमान कम करता है, हम पानी छिड़क सकते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि तापमान असहनीय नहीं होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शकूर बस्ती स्टेशन पर एक शेड है, तो वहां तापमान कम ही है। अन्य स्थानों पर हम विभिन्न चीजों के साथ प्रयोग कर रहे हैं।’’
कोविड-19 के मरीजों के लिए चिकित्सा देखभाल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अब तक पांच राज्यों में ऐसे 960 पृथक-वास कोच लगाए गए हैं।
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सात प्लेटफॉर्म पर ऐसे 267 कोच लगाए गए हैं। शकूर बस्ती, सराय रोहिल्ला सहित अन्य में 50-50 कोच लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने दिल्ली कैंट में 33 पृथक-वास कोच लगाए हैं, 30 कोच आदर्श नगर में, 21 कोच सफदरजंग में, 13-13 कोच तुगलकाबाद तथा शाहदरा स्टेशन पर और 26 पटेल नगर में लगाए गए हैं।
चौधरी ने यह भी कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को शकूर बस्ती स्टेशन पर कोचों का निरीक्षण किया और उम्मीद जताई कि जरूरत पड़ने पर रोगी आना शुरू हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)