देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 317 नए मामले
Corona

आइजोल, 26 मई मिजोरम में कोविड-19 के 317 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,937 हो गई। नए मामलों में 60 बच्चे भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नए 317 मामलों में से आइजोल में 258 और लॉन्गतलाई में 26 नए मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि इनमें से 16 ने हाल ही में यात्रा की थी और 283 संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। अन्य 18 लोग कैसे संक्रमित हुए, इसका पता लगाया जा रहा है।

इनमें से 95 में लक्षण दिखे थे और अन्य 222 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 2,743 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 8,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से अभी तक 34 लोगों की मौत हुई है।

मिजोरम में अभी तक कुल 3.75 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि राज्य में सोमवार तक 2.49 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 52,039 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)