मुंबई, 30 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,53,367 पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि छह और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,149 पर पहुंच गई। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 2.43 फीसदी है।
अब तक 2,43,776 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं तथा ठीक होने वालों की दर 96.21 फीसदी है।
अधिकारी ने बताया कि ठाणे में 3,442 मरीजों का इलाज चल रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के 45,139 मामले हैं और यहां मृतक संख्या 1,197 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)