विदेश की खबरें | नेपाल में कोविड-19 के 303 नये मामले सामने आये: स्वास्थ्य मंत्रालय

काठमांडू, 11 अप्रैल नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 नये मामले सामने आये जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 280,028 हो गए। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी।

देश में संक्रमण से अभी तक 3,040 मरीजों की मौत होने की सूचना है।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के के 303 नये मामले सामने आये हैं।’’

पिछले कुछ महीनों से नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आ रहे थे लेकिन पिछले एक सप्ताह से मामले बढ़ रहे हैं। नये मामले रविवार को 3,125 जांच के बाद सामने आये।

मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 280,028 हो गए हैं, जिसमें 3,040 मौतें शामिल हैं।

रविवार तक नेपाल की कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.9 प्रतिशत है जो दक्षेस देशों में सबसे अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि पूरे नेपाल में अलग-अलग पृथकवास केंद्रों में 2,961 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल मामलों में से 274,027 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 3,040 लोगों की मौत हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)