खेल की खबरें | सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे 30 राज्य

पुणे, एक दिसंबर हॉकी इंडिया की 30 राज्य इकाइयां 11 दिसंबर से पिम्परी चिंचवाड़ के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में होने वाली सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी।

इस 10 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी महाराष्ट्र कर रहा है जबकि सह मेजबान पिम्परी चिंचवाड़ नगर निगम तथा पिम्परी चिंचवाड़ पुलिस है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल 21 दिसंबर को होगा।

राष्ट्रीय महासंघ ने फैसला किया है कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप इस बार नए प्रारूप में होगी जिसमें सिर्फ राज्य इकाइयां हिस्सा लेंगी।

हॉकी महाराष्ट्र 10वीं बार किसी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।

चैंपियनशिप लीग सह नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी जिसमें 30 प्रतिभागी टीम को चार-चार टीम के आठ समूहों में बांटा जाएगा। इनमें से ग्रुप ए और बी में तीन-तीन टीम होंगी।

ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीमें नॉकआउट में जगह बनाएंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)