नयी दिल्ली, 11 नवंबर दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए तथा एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.62 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को कोविड के 36 मामले मिले थे और संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत थी।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,06,710 हो गई है जबकि इसके कारण 26,514 लोगों की जान जा चुकी है।
एक दिन पहले 4,824 नमूनों की जांच में शुक्रवार को 30 नए मामले मिले।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 181 है जबकि 138 मरीज घर में पृथक-वास में हैं।
दिल्ली सरकार ने आठ और नौ नवंबर को बुलेटिन जारी नहीं किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)