देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीने से अधिक समय में दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,504 हो गए हैं।

विभाग के अनुसार महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई है जिससे मृतकों की संख्या 3,241 पर पहुंच गई।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान छह से सात लाख लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

विज ने एक बयान में कहा कि टीका उत्सव के दौरान मेडिकल कालेजों के डॉक्टरों और नर्सों की छुट्टी रद्द करने का निर्देश दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)