अमरावती/कोहिमा, 14 मार्च आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 298 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,91,861 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,184 हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 164 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक 8,83,277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं, नगालैंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य मंत्री पी पांगयू फोम ने कहा कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 12,255 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 14 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 11,966 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इस बीच, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ रितु थुर ने कहा कि नगालैंड में अब तक 44,693 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)