कोलकाता/दिल्ली, आठ जुलाई पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2950 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,45,781 हो गई। एक आधिकारिक बुलेटिन में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई।
वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को 2889 नए मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 18,856 उपचाराधीन मरीज हैं। वहीं, 20,05,689 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 17,430 नमूनों की जांच की गई।
कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि फिलहाल स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की कोई योजना नहीं है। बसु ने पत्रकारों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। बसु ने कहा, ‘‘हम स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर फैसला करेंगे। अभी कुछ निर्णय नहीं हुआ है।’’
कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में लंबित छात्र संघ चुनावों के बारे में पूछे जाने पर बसु ने कहा कि सरकार इसे जल्द से जल्द कराना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड-19 की उभरती हुई स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इसके आधार पर छात्र संघ के चुनावों पर निर्णय लिया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)