देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,936 नए मामले, 60 लोगों की मौत
Corona

भोपाल, 24 मई मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,936 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,67,274 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 60 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,618 हो गयी है।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 773 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 572 एवं जबलपुर में 134 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,67,274 संक्रमितों में से अब तक 7,06,003 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 53,653 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को कोविड-19 के 6,989 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)