अमरावती, 29 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 88,778 नमूनों की जांच की गयी और उनमें से 2,905 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी । यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है ।
अद्यतन बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 78,62,459 नमूनों की जांच की जा चुकी है । प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 8,17,679 हो चुकी है ।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में संक्रमित होने की दर 10.40 फीसदी है ।
इसके अनुसार, बुधवार की सुबह नौ बजे से बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक कुल 3,243 मरीज स्वस्थ हुये हैं जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,84,752 हो गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि इसी अवधि में 16 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 6,659 हो चुकी है ।
बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 26,268 मरीजों का इलाज चल रहा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)