आइजोल, 25 मई मिजोरम में कोरोना वायरस से 65 बच्चों सहित कम से कम 290 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,622 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी।
आइजोल में सोमवार की रात 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
उन्होंने कहा कि 290 नए मामलों में आइजोल जिले में 211 मामले आए जबकि लावंगतलाई जिले में 30 मामले सामने आए हैं।
शेष मामले सियाहा, लुंगलेई, चम्फई, सेरचिप, कोलासिब और खावज्वाल जिलों में आए हैं।
मिजोरम में वर्तमान में कोविड-19 के 2569 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 8019 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य में अभी तक 3,72,204 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी के मुताबिक 2,48,448 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है जिनमें 52,026 लोगों को सोमवार तक दोनों खुराक लग चुकी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)