जम्मू, 16 दिसंबर जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में बुधवार को सातवें चरण के मतदान के शुरुआती घंटों में 28 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाला।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Mumbai में न्यू ईयर का जश्न पड़ सकता है महंगा, BMC ने दी कार्रवाई की चेतावनी.
कश्मीर घाटी में बारामुला जिले में पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.29 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में सबसे ज्यादा मतदान पुंछ में हुआ जहां 43.20 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक कश्मीर डिवीजन में पुलवामा में 6.58 प्रतिशत, बारामुला में 29.29 प्रतिशत, कुलगाम में 8.81 प्रतिशत, शोपियां में 3.30 प्रतिशत, अनंतनाग में 12.50 प्रतिशत, बांदीपोरा में 39.76 प्रतिशत, गांदरबल में 22.22 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 25.13 प्रतिशत और बड़गाम में 26.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि जम्मू डिवीजन में पूर्वाह्न 11 बजे तक किश्तवाड़ में 38.02 प्रतिशत, उधमपुर में 36 प्रतिशत, जम्मू में 27.94 प्रतिशत, कठुआ में 38.47 प्रतिशत, रामबन में 31.44 प्रतिशत, डोडा में 29.49 प्रतिशत, सांबा में 39.13 प्रतिशत, पुंछ में 43.20 प्रतिशत, राजौरी में 36.45 प्रतिशत और रियासी में 35.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
पूर्वाह्न 11 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुल 20.55 प्रतिशत मतदान हुआ और जम्मू डिवीजन में 34.63 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)