चीन में कोरोना वायरस के 28 नए मामले आए सामनें, बीजिंग ने जांच की तेज
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग, 18 जून: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 24 बीजिंग से हैं. पिछले कुछ सप्ताह में राजधानी में कोविड-19 के 161 मामले सामने आए हैं, जिसके मद्देनजर सरकार ने यहां जांच तेज कर दी है और सैकड़ों उड़ानों को रद्द किया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि देश में बुधवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए. इनमें से घरेलू स्तर पर फैले 21 मामले बीजिंग, दो हेबई प्रांत और एक तिआनजिन नगर पालिका में सामने आया. आयोग के अनुसार बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) से किसी की जान नहीं गई.

शहर के नगर स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को बीजिंग में बिना किसी लक्षण के 21 लोग संक्रमित पाए गए. उसने बताया कि अभी बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए 158 मरीजों का इलाज जारी है और 15 लोग चिकित्सकीय निगरानी में हैं. उसने बताया कि विदेश से आए अभी तक 174 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जातीय अभियान को लेकर चीन को दंडित करने के लिए एक विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

एनएचसी ने कहा कि देश में अभी 265 लोगों का इलाज जारी है, जिनमें से नौ की हालत गंभीर है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार तक कुल 78,394 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी थी. चीन में कोविड-19 के अभी तक 83,293 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,634 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं बीजिंग में जनवरी से अभी तक संक्रमण के 578 घरेलू मामले सामने आए हैं, जिनमें से 411 ठीक हो चुके हैं जबकि नौ की मौत हो गई.

इस बीच संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीजिंग में सैकड़ों घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया, 3.56 लाख लोगों की वहां जांच की गई, खेल कार्यक्रम निलंबित कर दिए गए और जिम भी बंद कर दिए गए. आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग के दो हवाई-अड्डों पर अभी तक 1255 घरेलू उड़ाने रद्द की गई हैं. यहां से अंतरराष्ट्रीय विमानों ने उड़ान भरनी अभी शुरू नहीं की है. वहीं राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर अतिरिक्त भुगतान के बिना यात्रियों को टिकट रद्द करने का मौका देगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)