देश की खबरें | तेलंगाना में संक्रमण के 278 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

हैदराबाद,18 मार्च तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,02,047 हो गए वहीं संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 1,662 हो गई।

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में संक्रमण के सर्वाधिक 35 मामले सामने आए, इसके बाद आदिलाबाद और निर्मल जिलों में क्रमश: 28 और 24 मामले सामने आए।

गौरतलब है कि कुछ स्कूलों में संक्रमण के काफी मामले सामने आने के बाद इस सप्ताह राज्य में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

बुलेटिन के मुताबिक 17 मार्च को 111 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 2,98,120 हो गई हैं। वहीं 2,265 लोगों का उपचार चल रहा है।

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.69 फीसदी है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 96.4 फीसदी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.55 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)