देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 2701 नए मामले, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, पांच अगस्त बिहार में कोरोना वायरस के कारण 20 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 369 हो गयी।

कोविड-19 के 2701 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 64732 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पूछताछ के लिए ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में छह, जमुई एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 369 हो गयी।

बिहार में मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 2701 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 64,732 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव, CM योगी ने दीये जलाकर मनाई खुशी.

संक्रमण से कुल मौतों में पटना में 60, भागलपुर में 31, गया में 24, रोहतास में 22, नालंदा में 20, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 15, भोजपुर में 14, पूर्वी चंपारण में 13 लोगों की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक समस्तीपुर में 12, बेगूसराय एवं सारण में 11-11, दरभंगा एवं पश्चिम चंपारण में 10-10, वैशाली में नौ, सिवान में आठ, अररिया, कैमूर एवं नवादा में सात-सात, जहानाबाद में छह लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है ।

संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला से 10989, भागलपुर से 3010, मुजफ्फरपुर से 2889, नालंदा से 2616, गया से 2530, रोहतास से 2504, बेगूसराय से 2207 मामले आए हैं ।

राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 51,924 नमूनों की जांच की गयी और 1610 मरीज ठीक हुए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)