देश की खबरें | बिहार में बाढ से अबतक 27 की मौत, 16 जिलों में 81.79 लाख प्रभावित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 20 अगस्त बिहार में बाढ से अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 जिलों की 81,79,257 आबादी इससे प्रभावित है।

आपदा प्रबंधन विभाग से बृहस्पतिवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक ग्यारह लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण में चार तथा खगडिया, सारण एवं सिवान में दो—दो व्यक्ति और 86 मवेशी की अबतक मौत हो चुकी है ।

यह भी पढ़े | Ganesh Chaturthi 2020: बेंगलुरू में गणेश चतुर्थी पर मांस की बिक्री और जानवरों के काटने लगा रोक.

बिहार के 16 जिलों में 1317 पंचायतों की 81,79,257 आबादी बाढ से प्रभावित है।

बाढ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामूदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है जहां 325610 लोगों को भोजन कराया गया है ।

यह भी पढ़े | 5th World Conference of Speakers of Parliament: संसद अध्यक्षों के 5वें विश्व सम्मेलन में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर लताड़ा, कहा- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए PAK को अलग थलग कर दें.

दरभंगा जिला में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 227 पंचायतों की 20,61,700 आबादी बाढ से प्रभावित हुई है।

बिहार के बाढ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमों की तैनाती की गयी है ।

बिहार के इन जिलों में बाढ का कारण विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि है ।

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी समस्तीपुर एवं खगडिया में, गंगा नदी पटना एवं भागलपुर में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में बृहस्पतिवार को खतरे के निशान से उपर बह रही है ।

जल संसाधन विभाग के अनुसार विभाग के अंतर्गत सभी बाढ से बचाव वाले बांध सुरक्षित हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)