गंगटोक, आठ मई सिक्किम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 268 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,451 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों में से पूर्वी सिक्किम में 205, पश्चिमी सिक्किम में 25, उत्तरी सिक्किम में 24 और दक्षिणी सिक्किम में 14 मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित लोगों में से दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 160 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 2,398 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,688 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
इसके अलावा, 204 मरीज अन्य राज्यों में चले गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 98,675 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 807 नमूनों की जांच हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)