मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55,79,897 हो गई. इसके 594 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 88,620 तक पहुंच गई है जबकि 29,177 और लोग संक्रमण से उबरे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या अब 51,40,272 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,48,395 है.
मुंबई में संक्रमण के 1,427 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,96,910 तथा 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 14,565 हो गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra में कोरोना के नए मामलों में हल्की बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 26672 नए केस, 594 लोगों की हुई मौत
#COVID19 | Maharashtra reports 26,672 new cases, 29,177 recoveries, and 594 deaths in the last 24 hours.
Total positive cases: 55,79,897
Active cases: 3,48,395 pic.twitter.com/X1UQsOB7qt
— ANI (@ANI) May 23, 2021
वहीं महाराष्ट्र में अब तक 3,30,13,516 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 2,90,155 जांचे बीते एक दिन के दौरान हुईं.