ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में गिरने से 26 की मौत, थाना प्रभारी निलंबित
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने रविवार को बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी आनंद पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद थाना प्रभारी लगभग एक घंटे की देर से मौके पर पहुंचे थे और इसलिए उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है.
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने रविवार को बताया कि इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी आनंद पांडे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर होने के बावजूद थाना प्रभारी लगभग एक घंटे की देर से मौके पर पहुंचे थे और इसलिए उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि बचाव कार्य पूरा हो चुका है और शवों का पोस्टमार्टम शनिवार की रात करा लिया गया है और अब उनका अंतिम संस्कार महाराजपुर के देवरी घाट पर होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार को 34 व्यक्तियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटमपुर जा रही थी. इस बीच ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से उस पर सवार 13 महिलाओं और इतने ही बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गयी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल जाकर हादसे में घायल लोगों का हाल जाना.
उसके बाद संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा "कानपुर की घटना अत्यंत दुखद है और सरकार इन्हें रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाती है. मैंने कल लोगों से अपील की थी कि सड़क सुरक्षा हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं." उन्होंने कहा "आज मैंने परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की है और उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाना जाये और इसमें स्कूलों और कॉलेजों को भी जोड़ा जाए." मुख्यमंत्री ने कहा "ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक का प्रयोग उन्हीं उद्देश्यों में किया जाना चाहिए जिनके लिए वे बने हैं. अगर इन वाहनों का प्रयोग लोगों को ढोने में न किया जाए तो हम ऐसी घटनाओं को रोक सकते हैं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद
सड़क हादसों में लोगों की मौतों पर नियंत्रण के लिए मैंने गृह विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों को एक व्यापक कार्यक्रम चलाकर उन कमियों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं जिनसे ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं." कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने संवाददाताओं को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक बहुत तेजी से वाहन चला रहा था और उस पर बैठे लोगों के बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना, नतीजतन यह दुर्घटना हुई. भास्कर ने बताया कि इस दुर्घटना के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.