देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2598 नये मामले, 85 की मौत
जियो

मुंबई, 28 मई महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2598 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 59 हजार 546 हो गई। इनमें 1438 नये मामले अकेले मुंबई में सामने आए, जबकि महानगर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 38 लोगों की मौत हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से राज्य में 85 रोगियों की मौत के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 1982 हो गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना का कहर जारी:उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 179 नये मामले आए सामने, 15 की हुई मौत.

अधिकारी ने बताया कि आज कोरोना वायरस के 698 रोगियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हो चुके रोगियों की संख्या 18 हजार 616 हो चुकी है।

मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में आंकड़ा 35 हजार से अधिक हो गया, जबकि मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई।

यह भी पढ़े | लॉकडाउन 5.0 को लेकर चर्चा शुरू, गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर मांगे सुझाव.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है।

इसने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)