काठमांडू, 23 अप्रैल नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,559 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,94,601 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण से एक दिन में पांच लोगों की मौत हुई हैं
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,94,601 मामले आए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 2,559 नए मामले और संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है।’’
पिछले एक दिन में 8,798 लोगों के स्वाब के नमूनों की जांच हुई है।
मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, नेपाल में अभी तक 23,88,200 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच हुई है।
देश में अभी तक 3,122 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)