देश की खबरें | महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 254 नए मामले

ठाणे, पांच फरवरी महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 254 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,54,896 हो गए।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।

उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,168 पर पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 2,45,504 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 96.32 प्रतिशत है। इस समय जिले में 3,224 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिले पालघर में अब तक संक्रमण के 45,278 मामले सामने आए हैं और 1,190 मरीजों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)