तेलंगाना में COVID19 के 2,534 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1.5 लाख के पार
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

हैदराबाद, 10 सितंबर: तेलंगाना में कोविड-19 (Covid-19) के 2,534 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 1.5 लाख के पार हो गई. वहीं, संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 927 हो गई. एक सरकारी बुलेटिन में नौ सितंबर रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए बृहस्पतिवार को बताया गया कि राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 1,50,176 हो गई है. वहीं, 32,106 लोगों का इलाज चल रहा है.

बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमण के 327 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रंगारेड्डी में 195, नलगोंडा में 149 और मेडचल मल्काजगिरी में 132 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in Uttar Pradesh: यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 6,711 नए केस

अब तक राज्य में इस संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 1,17,143 हो गई है. नौ सितंबर को राज्य में 63,107 नमूनों की जांच हुई. वहीं, अब तक राज्य में कुल 19,53,571 नमूनों की जांच हो चुकी है. राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.61 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.68 फीसदी है. तेलंगाना में स्वस्थ होने की दर 78 फीसदी है, जबकि देश में यह 77.83 फीसदी है.