Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 2 लाख 65 हजार के पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद, 14 फरवरी. गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,65,244 हो गए.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,401 पर पहुंच गई.विभाग के अनुसार, अब तक राज्य में कोविड-19 के 2,59,104 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,739 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें-New Coronavirus Fear: नए कोरोना वायरस के खौफ के बीच लंदन से अहमदाबाद पहुंचे 4 यात्री पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव

गुजरात में 317 बूथों पर रविवार को 6,983 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। राज्य में अब तक 7,91,602 लोगों को टीका दिया जा चुका है.