भोपाल, 30 मई मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 246 नए मरीज मिले हैं। इसमें इस महामारी से प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित इन्दौर में सबसे अधिक 87 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7891 कोरोना संक्रमित लोग पाए गये हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में नौ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें इन्दौर में तीन, भोपाल में दो तथा उज्जैन, बुरहानपुर, सागर और खरगोन में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 343 लोगों की इस घातक महामारी से मौत हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक 4,444 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं जबकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 3104 लोगों का उपचार चल रहा है।
प्रदेश के 29 जिलों में शुक्रवार रात के बाद से 24 घंटे में कोरोना वायरस का कोई नया मरीज नहीं पाया गया है।
यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 313 पॉजिटिव मामले पाए गए: 30 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के कुल 52 जिलों में 51 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है।
प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इन्दौर जिले में शुक्रवार से 87 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,431 पर पहुंची गयी है। पिछले 24 घंटों में इन्दौर में तीन और मौतों के साथ यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 129 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार इन्दौर के बाद नीमच में 42, भोपाल में 27, सागर में 25, खरगोन में 12, जबलपुर और पन्ना में सात-सात, बुरहानपुर, मुरैना और खंडवा में चार-चार, शहडोल, धार, दमोह, डिण्डोरी, भिण्ड में तीन-तीन, मंदसौर, सीधी, उज्जैन, शिवपुरी, और श्योपुर में दो-दो, बड़वानी और नरसिंहपुर में एक-एक कोरोना वायरस का नया मरीज पिछले 24 घंटे में मिला है।
बुलेटिन के अनुसार भोपाल में मरीजों की कुल संख्या 1,422, उज्जैन में 660, बुरहानपुर में 297, खंडवा में 240, जबलपुर में 233, नीमच में 199, सागर में 164, खरगोन मं 137, धार में 123, मुरैना में 93, मंदसौर में 92, भिण्ड में 56, बड़वानी में 43, दमोह और डिण्डोरी में 19-19, सीधी में 14, पन्ना में 11, नरसिंहपुर, शहडोल और शिवपुरी में 10-10 तथा श्योपुर में नौ है।
भोपाल में पिछले 24 घंटों में दो और कोरोना मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 56 तक पहुंच गयी है। जबकि एक-एक मरीज की मौत के साथ बुरहानपुर में 15, खरगोन में 11 और सागर में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े एक नजर में इस प्रकार हैं।
कुल कोरोना मामले 7,891, सक्रिय मरीज 3,104, नये मामले 246, कुल मौतें 343, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोग 4,444, अब तक प्रदेश में कुल 1,61,552 जांच की जा चुकी हैं।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)