पुडुचेरी, 15 अक्टूबर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आये है जबकि इस महामारी से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 570 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 4,649 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 245 लोग संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 2.5 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है और 2.14 लाख नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
राव ने बताया कि मृत्यु और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.75 प्रतिशत और 84.24 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने के बाद 213 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी।
मंत्री ने बताया कि पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 32,486 है (चार मरीजों के तमिलनाडु जाने के बाद) जबकि 4,551 मरीजों का इलाज चल रहा है और 27,365 लोग ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)