नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार से अधिक हो गई है जबकि अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में 23 जून को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़े | दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 2,442 नए केस.
हाल ही में दिल्ली का हाल देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई की तरह हो गया था।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 61 लोग दम तोड़ चुके हैं।
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,742 थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,803 जबकि संक्रमितों की संख्या 89,802 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)