24 सितंबर का इतिहास: अंतरिक्ष अभियान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि का दिन, जानें इस दिन जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
रीसेट-2बीआर1 (Photo Credits: @AIRNewsHindi)

नई दिल्ली, 24 सितम्बर: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने की भारत की तमाम कोशिशें पिछले वर्ष सितंबर में भले ही कामयाब नहीं हो पाई थीं, लेकिन यह महीना अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की एक अहम उपलब्धि के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. दरअसल भारत ने 24 सितम्बर, 2014 को, अपने पहले ही प्रयास में अपने अंतरिक्ष यान को मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित करके एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया था.

भारत 24 सितंबर, 2014 को मंगल पर पहुँचने के साथ अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल करने वाला विश्व का पहला देश बन गया. एशिया के दो दिग्गज चीन और जापान को भारत ने पीछे छोड़ दिया क्योंकि यह दोनों देश अपने पहले मंगल अभियान में सफल नहीं हो पाए थे. देश दुनिया के इतिहास में 24 सितंबर की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें: National Daughter’s Day 2020: राष्ट्रीय बेटी दिवस कब है? जानें देश की बेटियों को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

1726 : ईस्ट इंडिया कंपनी को बम्बई, कलकत्ता और मद्रास में नगर निगम और महापौर की अदालत स्थापित करने का अधिकार दिया गया.

1859 : ढुंडू पंत ऊर्फ नाना साहेब का निधन. उनका नाम सिपाही विद्रोह में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वीर के रूप में इतिहास में दर्ज है.

1861 : भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मैडम भीखाजी रूस्तम कामा का जन्म.

1971 : रूस के 90 राजनयिकों को जासूसी के आरोप में ब्रिटेन से निकाला गया.

1983 : पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर हाफिज मोहम्मद के पुत्र शोएब मोहम्मद ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट जीवन की शुरूआत की.

1990 : पूर्वी जर्मनी वारसा संधि से हटा.

2004 : हैती में तूफान के बाद आई बाढ़ में कम से कम 1,070 लोग मारे गए.

2006 : पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को वार्ता का निमंत्रण दिया.

2009 : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए.

2014 : भारत ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करते हुए मंगल पर अपना अंतरिक्ष यान भेजा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

.